पीलीभीत:सीआईएसएफ फायरिंग रेंज से चली गोली, गांव में घर के बाहर बैठे ग्रामीण को लगी
फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के दौरान गांव सेमरखेड़ा में हुई घटना
By Monis Khan
On
पीलीभीत, अमृत विचार। फायरिंग रेंज में सीआईएसएफ जवानों की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान नजदीक के गांव के एक ग्रामीण की जांघ में संदिग्ध हालात में गोली लग गई। ग्रामीण अपने घर में बैठा हुआ था। घटना के बाद पूरे गांव में खलबली मच गई। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। फायरिंग रेंज में सीआईएसएफ जवानों की फायरिंग प्रैक्टिस चल रही थी। उत्तराखंड के बनबसा से 30 जवान आए थे। गांव सेमरखेड़ा के 58 वर्षीय किसान श्रीकृष्ण घर पर थे। बताते हैं कि अचानक फायरिंग रेंज की तरफ से गोली आई और ग्रामीण के लग गई। घायल को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। कोतवाल नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।