Ballia News: फर्जी आदेश जारी करने के मामले में अदालत के लिपिक समेत दो गिरफ्तार

Ballia News: फर्जी आदेश जारी करने के मामले में अदालत के लिपिक समेत दो गिरफ्तार

बलिया। बलिया की एक अदालत में फर्जी हस्ताक्षर व कार्यालय की फर्जी मुहर लगाकर रिहाई आदेश के मामले में पुलिस ने यहां कार्यरत एक लिपिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि मामले की विवेचना के बाद कूटरचित और फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल बलिया के न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय (प्रथम) अदालत के लिपिक सुशील कुमार उपाध्याय और दिव्यांशु गुप्ता को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया। 

उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली में न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय (प्रथम) के कार्यालय द्वारा लिखित शिकायत की गयी कि इस अदालत से सरकार बनाम अभिषेक सिंह थाना सहतवार से संबंधित आबकारी अधिनियम के मामले में रिहाई आदेश फर्जी हस्ताक्षर व कार्यालय की फर्जी मुहर लगाकर जारी किया गया है, जबकि वह आदेश कार्यालय से जारी नही है। 

उन्होंने बताया कि तहरीर पर गत 23 अगस्त को अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी। एसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान लिपिक का नाम सामने आने पर कार्रवाई की गयी। 

सहतवार थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि थाना को कथित रिहाई आदेश पैरोकार के जरिए प्राप्त हुआ। पुलिस को आदेश को देखकर संदेह होने पर सत्यापन कराया गया, जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि रिहाई आदेश फर्जी है। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-रॉयल स्पोर्टिंग बहराइच की दोहरी जीत, 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

ताजा समाचार

शाहजहांपुर:चाय बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग, सब्जी व्यापारी झुलसा, नकदी समेत घरेलू सामान राख
प्रयागराज: पाटलिपुत्र ट्रेन में यात्री की मौत, यात्रियों ने किया हंगामा
अयोध्या में तिरुपति का लड्डू खाए भक्तों के लिए पंचगव्य का स्टाल लगवाएंगे शंकराचार्य, कहा- हमारा आंदोलन सिर्फ देसी गायों के लिए है
रामपुर : ट्रक ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौके पर ही मौत...परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दोस्ती, प्यार और दुष्कर्म :  दबाव में आकर प्रेमिका से रचाई शादी, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
Kanpur Dehat Crime: गद्दा फैक्ट्री अग्निकांड में कंपनी दो डायरेक्टर गिरफ्तार...काम कर रहे छह मजदूरों की झुलसने से हुई थी मौत