Kanpur: कमलेश फाइटर गिरोह पर कसा पुलिस का शिकंजा, बांदा से एक और साथी गिरफ्तार

Kanpur: कमलेश फाइटर गिरोह पर कसा पुलिस का शिकंजा, बांदा से एक और साथी गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। वसूली करने के मामले में जेल भेजे गए कमलेश फाइटर के गिरोह के एक और सदस्य को नजीराबाद पुलिस ने बांदा से गिरफ्तार किया। नजीराबाद थाने में एक स्कूल संचालक ने कमलेश फाइटर और उसके साथियों के खिलाफ धमकी देकर रंगदारी वसूलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस कमलेश, उसके साले समेत चार लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

स्कूल संचालक हरप्रीत सिंह ने नजीराबाद थाने में स्कूल के खिलाफ फर्जी खबर चलाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने, रंगदारी न देने पर पिस्टल लगाकर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कमलेश फाइटर, मुशीर, मो. रियाज, प्रदीप त्रिपाठी समेत 6 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने कमलेश फाइटर, मो. रियाज रिजवी, कमलेश के साले सूरज और उसके गुरु संजय पाल को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि प्रदीप त्रिपाठी फरार चल रहा था। प्रदीप की तलाश में कई टीमें लगी हुई थीं। इस दौरान पुलिस को प्रदीप के अपने घर बांदा जनपद में होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें- बदायूं: हाइवे पर तेज रफ्तार कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार, जानिए पूरा मामला