बहराइच: उर्रा बाजार में धू-धू कर जल उठा ट्रांसफार्मर, मचा हड़ंकप
मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। उर्रा बाजार में जूनियर हाईस्कूल के सामने स्थापित ट्रांसफार्मर शनिवार दोपहर में जलने लगा। आबादी में रखे ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर बाद आग अपने आप बुझ गई।
मिहीपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में जूनियर हाईस्कूल के सामने 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित है।
इस ट्रांसफार्मर से ग्राम पंचायत की आधी आबादी को बिजली आपूर्ति दी जाती है। शनिवार को बिजली सप्लाई चल रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके चलते आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
सभी अपना सामान वहां से हटाने लगे। लगभग 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर जला। इसके बाद आसपास के लोगों ने बालू डालकर आग बुझाया। विद्युत उपकेंद्र में सोचना देकर आपूर्ति कटवाई। ट्रांसफार्मर जलने से आपूर्ति भी ठप हो गई है।
ये भी पढे़ं : Kareena Kapoor Birthday : करीना कपूर को विरासत में मिली अभिनय की कला, बहन के साथ जाया करती थीं शूटिंग देखने