पीलीभीत: हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान व उसके भतीजे पर झोंके फायर, इस वजह से था नाराज...रिपोर्ट दर्ज
बीसलपुर, अमृत विचार। बीते दिनों पुलिस प्रशासन की ओर से की गई कुर्की की कार्रवाई से गुस्साए हिस्ट्रीशीटर ने ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को हमला कर लहूलुहान कर दिया। जान से मारने की नियत से फायर भी किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर वाहनपुर के प्रधान मोहम्मद मियां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनका भीतजा दानिश नमाज पढ़कर घर आ रहा था। पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही शाहिद उर्फ मल्लू, साजिद, शाकिब, आकिब, रोहिद व दो अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। भतीजे पर चाकू से वार किया जोकि बाएं कान के पास लगा।
भतीजे की हीरे की अंगूठी भी निकाल ली। किसी तरह भतीजा बचकर घर आया। इसके बाद आरोपी उसे मारने की नियत से घर में घुस आए। दोबारा उसकी पिटाई कर दी। जब परिवार वाले बचाने आए तो उनको भी पीटा। आरोपी शाहिद ने धमकी दी कि उसका घर, शोरुक और वाहन सीज कराएं हैं। इसलिए वह परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेगा। घर पर खड़ी कार समेत अन्य सामान में तोड़फोड़ की।
विरोध करने पर पीड़ित पर भी चाकू से वार कर दिया। तमंचे से फायर भी किया गया, हालांकि गोली किसी को लगी नहीं। ये भी बताया कि आरोपी शाहिद हिस्ट्रीशीटर है। गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्ति बीते दिनों पुलिस ने जब्त की थी। इसके बाद से वह रंजिश मानने लगा है। आरोपी से परिवार की जान को खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जा रही है।