Kanpur: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता...औद्योगिक विकास में तेजी लाने, भूमि को फ्री होल्ड किए जाने समेत कई मांगे रखी
कानपुर, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प “गुलामी के हर अंश से मुक्ति” के लिए आजादी के अमृतकाल में गुलामी का प्रतिक “लीज होल्ड भूमि कानून” को बदलने की आवश्यकता। प्रदेश के औद्योगिक विकास में तेजी लाने व एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में सशर्त बदलाव चाहिए।
आईआईए ने उद्यमी महासम्मेलन 2023 में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समक्ष लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड किए जाने की मांग रखी। इसमें प्रमुख रूप से संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण खेत्रपाल, राष्ट्रीय महामंत्री आलोक अग्रवाल, दिनेश बारसिया, मनमोहन राजपाल, संजय जैन, अरुण भाटिया, हर्षल अग्रवाल, विक्रांत अग्रवाल, राजीव शर्मा, विपुल जैन, मृगांग मिश्रा व संकल्प राजपाल आदि लोग मौजूद रहे।
लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने से यूपी को कई लाभ होंगे
- प्रशासनिक परेशानियां कम होने से उद्यमियों के समय की बचत होगी, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास तीव्र होगा।
- फ्री होल्ड भूमि पर नए औद्योगिक निवेश के अवसर पैदा होंगे, जो सरकार की भी प्राथमिकता है।
- नए रोजगार सृजित होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार ढूंढ़ने बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
- लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने पर जो राजस्व सरकार को मिलेगी, उससे सरकार नये औद्योगिक क्षेत्र सृजित कर सकेगी।
- यूपीसीडा एवं उद्योग निदेशालय में कर्मचारी एवं अधिकारी अपना समय औद्योगिक विकास की अन्य गतिविधियों में लगा सकेंगे, जिससे औद्योगीकरण बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- Deepawali से युवाओं और उद्यमियों के लिए कॉल सेंटर सुविधा...अब नया कारोबार शुरू करने के लिए दाैड़भाग करनी होगी कम