परिवार में विवाद के बाद युवक ने लगाया फंदा, बाग में मिला शव
By Muskan Dixit
On
पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के खुटेहना बाजार निवासी एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलके एक भयावय कदम उठा लिया। युवक ने बाग में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना चौराहा निवासी लल्लू (30) पुत्र मोहन का विवाद परिवार के लोगों से चल रहा था। पारिवारिक विवाद में लल्लू काफी परेशान रहने लगा। विवाद से क्षुब्ध युवक ने गांव निवासी बृजराज त्रिपाठी के बाग में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने घर में लल्लू को नहीं देखा तो तलाश की। पास में बाग में शव मिलने पर हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भाई अजय कुमार की तहरीर और सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवक ने अपनी जान दी है।