शर्मनाक: जौनपुर में 8वीं की छात्रा को धमकी देकर शिक्षक करता था दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र से एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की 8वीं की छात्रा के साथ एक शिक्षक ने कई बार दुष्कर्म किया है। तहरीर देने के तीन दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता के परिजनों ने एडिशनल एसपी से मुलाकात की, फिर बृहस्पतिवार की रात मुकदमा दर्ज किया गया।
छात्रा के परिजनों ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती है। विद्यालय के एक शिक्षक ने उसे धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। डर बस छात्रा घर पर नहीं बताई। वहीं शिक्षक के शोषण से तंग आकर जब छात्रा ने बीते सोमवार को घर पहुंच कर यह बात परिजनों से बताई तो उनके होश उड़ गए। मामले में थानाध्यक्ष नेवढ़िया प्रशांत पांडेय ने बताया कि मां की लिखित तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित