मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

मणिपुर में  सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

इंफाल। मणिपुर के इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया तथा हथियार और गोलाबारूद बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इंफाल पश्चिम के गारी क्षेत्र में सेकमाई और थांगमेइबंद इलाकों में जबरन वसूली के आरोप में प्रतिबंधित संगठन ‘कांग्लेई यावोल कान्बा लूप’ (केवाईकेएल) के तीन सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान मेइबाम ब्रोनसन सिंह (24), युमनाम लानचेनबा (21) और सौबाम नोंगपोकनगांबा मेईती (52) के रूप में हुई है। उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और गोलाबारूद बरामद किया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इंफाल पूर्व के बोंगजांग में एक अलग अभियान में सेना और मणिपुर पुलिस ने 28.5 किलोग्राम के सात विस्फोटक उपकरण बरामद किए। 

बयान में कहा गया कि पिछले तीन महीनों में सुरक्षा बलों ने यह दूसरी बार भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने 20 जुलाई को इंफाल पूर्व के साईचांग इथाम के पहाड़ी इलाकों में 33 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए थे और उन्हें निष्क्रिय किया था।

यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित

ताजा समाचार

Unnao Loot: नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू व तमंचा के बल पर महिला से की लूटपाट...पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
महिला रिश्तेदार ने इस अभिनेत्री लगाया 'Sex Racket' चलाने का आरोप, केस दर्ज
Deepawali से युवाओं और उद्यमियों के लिए कॉल सेंटर सुविधा...अब नया कारोबार शुरू करने के लिए दाैड़भाग करनी होगी कम
सिखों पर अमेरिका में की गई कथित टिप्पणी को लेकर Rahul Gandhi के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज
Kanpur: दीक्षांत में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिलेगी मानद उपाधि...इस दिन सीएसजेएमयू में होगा आयोजन
आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका है.. खड़गे के लेटर वॉर में कूदीं प्रियंका गांधी, पीएम और नड्डा पर पर कसा तंज