मुरादाबाद: मंडलायुक्त की अपील- सिर्फ दिखावे के लिए न मिल आएं, बुके, गुलदस्ता, मिठाई लाने की जगह जरूरतमंदों की करें मदद

मुरादाबाद: मंडलायुक्त की अपील- सिर्फ दिखावे के लिए न मिल आएं, बुके, गुलदस्ता, मिठाई लाने की जगह जरूरतमंदों की करें मदद

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल आत्मीयता दिखाने, फोटो खिंचाने के लिए मिलने आते हैं, यह उचित नहीं है, कुछ उद्देश्य लेकर मिलें। मंडलायुक्त ने लोगों से यह भी अपील किया है कि जो भी उनसे मिलने आएं फूलों का गुलदस्ता, बुके, उपहार मिठाई लाने पर धन न खर्च करें। बल्कि उसी धनराशि को वह चाइल्ड केयर फंड में दान दे दें, जिससे किसी जरूरतमंद बच्चे की मदद हो सके।

उन्होंने कहा कि यदि लोग चाहें तो वह ऐसे कार्य करने वालों को प्रमाणपत्र भी दे सकते हैं। हां उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि किसी ने कोई कलाकृति, हैंडीक्राफ्ट आदि खुद से बनाई हो तो वह लेकर आ सकते हैं। इसकी अनुमति कार्यालय से लेनी होगी। यह करने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि दूसरे भी समाज की मदद के लिए प्रेरित हों। क्योंकि सबके सहयोग से ही कल्याण संभव है।

मंडलायुक्त ने बताया कि उनके कार्यालय में इससे संबंधित संदेश लिखे गए हैं। इसका अनुसरण दूसरे लोगों और अधिकारियों को भी करना चाहिए। मंडलायुक्त ने कहा कि लोग उनके साथ फोटो खिंचाकर अनायास आत्मीयता दिखाने का प्रचार करते हैं तो असहज होता हूं, इसलिए लोग ऐसा करने से बचें। मैं समाज के सहयोग के लिए सदैव तत्पर हूं। जन समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता हमेशा रहेगी।

यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी