Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला

उन्नाव, अमृत विचार। एआरटीओ प्रवर्तन के फोन पर आई काल रिसीव करते ही उनके होश उड़ गए। पुलिस की वर्दी पहने डीपी लगाए व्यक्ति ने उनसे धमकी भरे लहजे में उनके बेटे के बारे मे पूंछा तो वह सहम गए। कॉलर जब उनके बेटे के बारे में पूछने लगा तो वह डर गए। एआरटीओ ने अपने बेटे को फोन कर उसकी कुशलता जानी तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। फिलहाल उन्होंने इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं की।

उन्नाव में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन अरविन्द सिंह ने बताया कि उनके पास पाकिस्तान के नंबर से बुधवार करीब तीन बजे एक व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमे वर्दी पहने एक व्यक्ति की डीपी भी लगी थी। कॉल रिसीव करते ही कॉलर ने खुद को पुलिस विभाग का अफसर बताया और उनसे पूछा कि क्षितिज कौन है।

उन्होंने कहा मेरा बेटा है तो कॉल करने वाला बोला आपका बेटा कहा हैं? पता है आपको और आपका बेटा क्या करता है? पढता है या जॉब करता है। इतना सुन एआरटीओ ने फोन काट दिया। थोड़ी देर में ही फिर से एआरटीओ के नम्बर पर उसी फोन नम्बर से व्हट्सप कॉल आई। इस बार भी कॉल करने वाले ने यही प्रश्न दोहराये।

दो बार काल आने से एआरटीओ ने अपने बेटे को फोन किया। ज़ब बेटे का फोन पहली बार में नहीं उठा तो वह परेशान हो गए। बेटे को मैसेज कर तुरंत फोन करने को कहा। तब उसने फोन कर बताया कि वह कोचिंग में है। तब जाकर अरविंद ने राहत की सांस ली। हालांकि इस संबंध में अभी उन्होंने पुलिस से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।