बरेली: प्रेम विवाह किया तो युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

प्रेमिका के परिजनों पर आरोप, प्रेमी जोड़े ने एसएसपी कार्यालय में की शिकायत

बरेली: प्रेम विवाह किया तो युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

बरेली, अमृत विचार। युवती के परिजनों ने प्रेम विवाह करने पर युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। युवक ने किसी तरह जान बचाई। युवक ने प्रेमिका के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जान का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

भमोरा के गांव पंडरी निवासी सोनू ने बताया कि उसने गांव की ही युवती के साथ प्रेम विवाह किया है। इससे युवती के परिजन उससे रंजिश मानने लगे। आरोप है कि 14 सितंबर को सुबह युवती के परिजनों ने उसके घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की और चेतावनी दी कि इज्जत का बदला उसे मौत के घाट उतारकर लेगें। उसी दिन उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई तो वह दवा दिलाने के लिए जा रहा था। रास्ते में पत्नी के परिजनों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। आरोप है कि उस पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। उसने भागकर किसी तरह से जान बचाई। इसी दौरान उनके परिजन भी आ गए, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।