कासगंज: चोरियों से दहला जिला, तीन दुकानों में चोरों ने लगाई सेंध

बुधवार की रात कस्बा सहावर में हुई चोरी

कासगंज: चोरियों से दहला जिला, तीन दुकानों में चोरों ने लगाई सेंध

कासगंज, अमृत विचार। पुलिस रातभर पेट्रोलिंग के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन कस्बा सहावर में हुई चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं ने पुलिस के दावे की पोल खोल दी है। बुधवार की रात तीन दुकानों में चोरी हुई है। तहरीर के मिलने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही गई है। 


सहावर पुलिस को एटा रोड के व्यापारी मिर्जा ग्यास बेग ने तहरीर दी है कि उनकी मशीनरी स्टोर की दुकान है। वह बुधवार को दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह जब देखा तो दुकान के शटर टूटे हुए थे। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। लगभग 30 हजार रूपये की नकदी गायब थी अन्य सामान भी चोरी हो चुका है। सहावर के मुहल्ला मुगल निवासी शाकिब ने तहरीर देकर बताया है कि एटा रोड पर उनकी एग्रीकल्चर की दुकान है। गुरुवार को दुकान के आसपास के लोगों ने सूचना दी कि दुकान में चोरी हो गई है। जाकर देखा तो सामान बिखरा था। लगभग 40 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया था। कस्बे के ही तस्लीम ने तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि बुधवार को वह अपनी दुकान बंद कर चले गए। एटा रोड पर हार्डवेयर की दुकान है। गुरुवार सुबह उनकी दुकान के ताले टूटे हुए थे। 25 हजार रूपये का सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने घटना का स्थल का निरीक्षण किया है। और खुलासे की बात कही है। इंस्पेक्टर क्राइम थाना सहावर दिनेश कुमार ने बताया कि तीन दुकानदारों ने चोरी की सूचना दी। उनके प्रतिष्ठानों से चोरी हुई है। तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।