पीलीभीत: टॉर्च की रोशनी डाली तो तेंदुआ देख उड़े होश, आवारा कुत्ते को बनाया निवाला
आवारा कुत्ते का शिकार कर तेंदुआ गन्ने के खेत में लेकर भागा
अमरिया, अमृत विचार। गांव तिरकुनिया नसीर के खिरकिया फॉर्म में बुधवार देर रात तेंदुए ने कुत्ते को निवाला बनाया। तेंदुआ कुत्ते को लेकर गन्ने की खेत की तरफ भाग निकला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर जानकारी की।
बता दें कि अमरिया क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक लगातार बनी हुई है। क्षेत्र में कई स्थानों पर तेंदुआ दिखाई दे चुका है। दो दिन पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार काले सिंह के घर के सामने घूमते तेंदुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बुधवार देर रात अमरिया क्षेत्र के गांव तिरकुनिया नसीर के खिरकिया फॉर्म में भी सरदार सुबेन्द्र सिंह ने तेंदुए को देखा। तेंदुए ने आवारा कुत्ते को निवाला बनाया। जब सुवेंद्र ने टार्च से देखा तो होश उड़ गए। शोर मचाने पर काफी लोग जमा हो गए। वन दरोगा शैलेंद्र सिंह, फॉरेस्ट गार्ड कोशैंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। वन दरोगा ने बताया कि टीम ने पहुंचकर जांच की है। पगमार्क ट्रेस कर ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।