बरेली: वृंदावन कालोनी में कुत्ता टहला रही महिला की चेन खींचकर भागे बदमाश
महिला ने कैंट थाने में कार्रवाई के लिए दी तहरीर
बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के वृंदावन कालोनी के पास सुबह को कुत्ता टहला रही महिला के साथ चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वृंदावन कालोनी नकटिया, थाना कैंट निवासी रेखारानी पत्नी अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब छह बजे अपनी गली के बाहर कुत्ते को घुमा रहीं थीं, गोकुल नगर की तरफ से पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार आए और उनके गले में पड़ी सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही चोर फरार हो गए। उन्होंने काफी शोर भी मचाया जब तक कोई मदद को आता बदमाश भाग चुके थे। पीड़ित महिला ने कैंट इंस्पेक्टर को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।