अमेरिकी सांसदों ने की न्यूयॉर्क में मंदिर के संकेतक बोर्ड को विरूपित किए जाने की निंदा

अमेरिकी सांसदों ने की न्यूयॉर्क में मंदिर के संकेतक बोर्ड को विरूपित किए जाने की निंदा

वाशिंगटन। अमेरिका के सांसदों ने न्यूय़ॉर्क में एक हिंदू मंदिर की ओर जाने वाली सड़क और उसके संकेत बोर्ड को विरूपित किए जाने की घटना की मंगलवार को कड़ी निंदा की और इस घटना में शामिल दोषियों को सजा देने की मांग की। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, ''मैं न्यूयॉर्क के मेलविले में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। पूजा की स्वतंत्रता हमारे लोकतंत्र की नींव है। धमकी, उत्पीड़न या हिंसा के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जवाबदेही की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा दोबारा न हो।

न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को जाने वाली सड़क और उसके बाहर लगे संकेतक बोर्ड को सोमवार को पेंट से विरूपित किया गया और आपत्तिजनक शब्द लिखे गए। बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर के प्रवक्ता ने एक बयान में इस घटना की कड़ी निंदा की। बयान में कहा गया, ''सभी के लिए शांति, सम्मान और सद्भाव चाहे उनकी पृष्ठभूमि या आस्था कुछ भी हो, अमेरिका में धार्मिक स्वतंत्रता का आधार हैं।'' इलिनोइस से डेमोक्रेटिक सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इस कृत्य को घृणित करार दिया। साथ ही उन्होंने अमेरिकियों के बीच एकता का आह्वान भी किया।

 उन्होंने कहा, ''मैं मंदिर को निशाना बनाकर किए गए घृणित कृत्य से स्तब्ध हूं। चूंकि, हमारे देश में राजनीतिक हिंसा और कट्टरता बढ़ रही है इसलिए हमें अमेरिकियों के रूप में सभी तरह के घृणा अपराध के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।” सासंद श्री थानेदार ने कहा, ''बर्बरता, कट्टरता और घृणा के ऐसे कृत्यों की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। बीएपीएस से जुड़े लोग न्याय के हकदार हैं।'' 'हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन' ने न्याय विभाग से घटना की जांच की मांग की। 

ये भी पढ़ें : Lebanon Pager Blasts : पेजर अटैक में ईरान के राजदूत की गई एक आंख, लेबनानी सांसद के बेटे की मौत

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना