बरेली: ‘दानोत्सव’ में दान करें अपनी पुरानी चीजें

बरेली,अमृत विचार। मिशन शक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों के लिए वस्त्र, किताबें समेत अन्य चीजें दान करने के लिये दानोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में फीता काटकर सप्ताह का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम …
बरेली,अमृत विचार। मिशन शक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों के लिए वस्त्र, किताबें समेत अन्य चीजें दान करने के लिये दानोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में फीता काटकर सप्ताह का उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दीपावली पर इसलिये किया जा रहा है, ताकि गरीब, मलिन में रहने वालों के साथ अन्य जरूरतमंदों को कुछ सामान दिया जा सके। इसमें कपड़े, किताबें, पुराने बर्तन, स्टेशनरी, खिलौना और इलेक्ट्रॉनिक सामान चालू हालत में एवं अन्य सामग्री आदि को दान किया जायेगा। दानोत्सव सप्ताह का आयोजन कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ हुआ है। विभिन्न सरकारी विभागों में भी इसका आयोजन किया जायेगा। दानोत्सव में जो भी व्यक्ति सामान दान करेंगे, उन्हें उसकी सूची उपलब्ध करायी जायेगी। दानोत्सव में ऐसा सामान दान करें जो किसी के काम आ सके। निष्प्रयोज्य सामानों को किसी भी दशा में दान न दें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास भवन में दान उत्सव केन्द्र का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने किया।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार आदि अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम में भी केन्द्र बनाया गया है। समस्त ब्लॉकों में दान उत्सव का आयोजन किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति दान कर अपना नाम गोपनीय रखना चाहता है तो वह व्हाट्सएप नम्बर 9627439908 पर अपना नाम, पता एवं दान करते हुये पिक्चर शेयर कर सकते हैं।