AKTU: बैडमिंटन में आईईटी 11 की शानदार जीत

AKTU: बैडमिंटन में आईईटी 11 की शानदार जीत

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के रजत जयंती वर्ष समारोह के तहत इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में मंगलवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के 3 फाइनल हुए। महिला एकल में आईईटी 11 की प्रोफेसर अरुणिमा वर्मा के शानदार खेल से कैश 11 की मोनिका को 2-1 से हराया। जबकि मिक्स डबल्स के फाइनल में कैश 11 ने डॉ. सिद्धार्थ और मोनिका के शानदार खेल से एफओएपी 11 को पराजित किया। इसके अलावा महिला डबल्स के फाइनल में आईईटी 11 ने फार्मेसी 11 को 2-0 से पीछे छोड़ा। इसमें डॉ. अरुणिमा वर्मा और डॉ. श्वेता ने फॉर्मेसी की अंजली और प्रिया आर्या को हराया।

सावन 2024 (89)

तीनों फाइनल मैच में रोमांच चरम पर था। एक-एक प्वॉइंट के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। जबकि क्रिकेट प्रतियोगिता में डीन 11 और फॉर्मेसी 11 के बीच मैच हुआ। फॉर्मेसी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डीन 11 की टीम ने बल्लेबाज ऋत्विक की शानदार 34 रनों की बदौलत 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस दौरान खेल संयोजक प्रो. ओपी सिंह, कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक, डीन यूजी प्रो. अनुराग त्रिपाठी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः शिक्षा विभाग में हुए तबादले, बदले गए आजमगढ़, अयोध्या समेत 4 DIOS