कानपुर में बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़: पनकी मंदिर में पुलिस का पहरा, जगह-जगह भंडारे का आयोजन
कानपुर, अमृत विचार। बुढ़वा मंगल पर कानपुर में हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। मंदिरों की भव्य सजावट की गई। भक्त जय श्री राम के उद्घोष लगा रहे है। साथ ही मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे है। वहीं, देर रात 12 बजे ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए। भक्त लाइन में लगकर दर्शन कर रहे है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है।
पनकी मंदिर में भक्तों की भीड़
हनुमान मंदिरों में प्रसिद्ध पनकी धाम मंदिर, जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर, कंपनी बाग चौराहा स्थित संकटमोचन मंदिर, मौनीघाट, श्री बालाजी मंदिर नेहरूनगर, किदवईनगर स्थित सोटेबाबा हनुमान मंदिर, चकेरी स्थित हनुमान मंदिर, घाटमपुर स्थित कुढ़नी मंदिर में देर रात से ही भक्तों की कतारें लगी हुई है। महिला व पुरुष भक्तों को अलग-अलग लाइन में लगकर दर्शन करने की व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग की गई है।
जगह-जगह भंडारे का आयोजन
शहर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है। भक्त हनुमान मंदिरों में दर्शन करने के बाद प्रसाद ले रहे है। वहीं, भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है। साथ ही सीसीटीवी कैमरो से भी अधिकारी निगरानी कर रहे है।