रुद्रपुर: नेपाल के युवक का मिला शव, शरीर पर चोट के निशान...जेब में मिला मोबाइल और रेल टिकट

रुद्रपुर: नेपाल के युवक का मिला शव, शरीर पर चोट के निशान...जेब में मिला मोबाइल और रेल टिकट

रुद्रपुर, अमृत विचार। फ्लाईओवर स्थित रेलवे ट्रैक पर नेपाल के रहने वाले एक युवक का शव पड़ा होने का मामला सामने आया है। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे और जेब में एक मोबाइल व रेलवे का टिकट भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुर हाईवे स्थित फ्लाईओवर के समीप स्थित रेलवे पटरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी घटना स्थल पहुंची। वहां पटरी पर 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है और लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। जब पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो जेब में एक मोबाइल और रेलवे का टिकट भी मिला।

मोबाइल के माध्यम से पुलिस ने युवक की शिनाख्त की। प्रारंभिक पड़ताल में युवक की पहचान बीरगंज नेपाल निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मण पटेल पुत्र मदन पटेल के नाम से हुई। बताया जा रहा है कि रेलवे टिकट काठगोदाम से गोरखपुर का था। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में युवक की शिनाख्त हुई, लेकिन अभी पुष्टि होना बाकी है। बावजूद पुलिस नेपाल पुलिस से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस मौत के कारणों की पुष्टि कर कार्रवाई करेगी। 

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज