Kannauj Accident: रॉग साइड में चल रही कार कंटेनर से टकराई...हादसे में दो युवकों की मौत व एक घायल

कन्नाैज में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई

Kannauj Accident: रॉग साइड में चल रही कार कंटेनर से टकराई...हादसे में दो युवकों की मौत व एक घायल

कन्नौज, अमृत विचार। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी को कार से बाहर निकाला।

दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। बताया गया है कि सरायमीरा निवासी यह लोग होटल पर खाना खाने कार से जा रहे थे तभी सभी जीटी रोड बाईपास पर दुर्घटना के शिकार हो गए। 

कोतवाली सदर क्षेत्र के सरायमीरा के मोहल्ला देविन टोला निवासी रिषभ सिन्हा उर्फ अंशुल (32) पुत्र राकेश चंद्र, रूद्र प्रताप सिंह उर्फ रंजू ठाकुर (35) पुत्र सुरेश सिंह व तिवारियान मोहल्ला सरायमीरा निवासी गोविंद राठौर (35) कृष्ण कुमार शनिवार की रात करीव 10 बजे एक ही कार में सवार होकर होटल में खाना खाने जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार जीटी रोड बाईपास अर्शी पैरामेडिकल कॉलेज के निकट पहुंची उसी समय जीटी रोड पर तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। यही नहीं ट्रक का भी आगे का एक पहिया टूट गया। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो कर कार में फंस गए।

तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना की जानकारी पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से दमकल व 1033 हाइवे बचाव टीम के साथ कार की खिड़की समेत अन्य लोहे की पत्ती तोड़ कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला।

एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने रिषभ सिन्हा उर्फ अंशुल और रूद्र प्रताप सिंह उर्फ रंजू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। गोविंद राठौर को भर्ती कर उपचार दिया गया। हादसे की जानकारी पर पीड़ित परिजनों के दोस्त व सगे संबंधियों की जिला अस्पताल में भीड़ लग गई।

पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। रविवार को पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शवों का पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि दोनों युवकों की शादी नहीं हुई थी। कार रिषभ सिन्हा की थी।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़: डकैत के पैर में लगी गोली, 25 हजार का इनाम था घोषित