Kanpur: ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों ट्रक सिल्ट से भरे नाले ने बढ़ाई मुसीबत, गलियों में भरा गंदा पानी, लोग परेशान

Kanpur: ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों ट्रक सिल्ट से भरे नाले ने बढ़ाई मुसीबत, गलियों में भरा गंदा पानी, लोग परेशान

कानपुर, अमृत विचार। ट्रांसपोर्ट नगर की टूटी और ध्वस्त सड़कों पर बारिश के साथ सिल्ट से चोक पड़ा बड़ा नाला आफत बना है। तालाब जैसे जलभराव में रोज ट्रक फंसते हैं, तो गड्ढों और कीचड़ में हिचकोले खाने से एक्सल टूट रहे हैं। 

पिछले एक हफ्ते में 10 से ज्यादा दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। इलाके की गलियों तक में गंदा पानी भरा है। क्षेत्र की अनदेखी और दुर्दशा को लेकर ट्रांसपोर्टर्स का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।  

ट्रांसपोर्ट नगर में नालियां बजबजा रही हैं। जलभराव में ट्रक तथा माल की ढुलाई करने वाले वाहन फंसने के साथ बिगड़ रहे हैं। इलाके में जल निकासी के लिए बने बड़े नाले में सैकड़ों ट्रक सिल्ट है। पालीथिन व कबाड़ से पूरा नाला भरा है। गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है। 

इसके चलते मच्छरों की भरमार से ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा रत्तू पुरवा, ढकना पुरवा के लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि नारकीय हालात हैं। पीएसआर लॉजिस्टिक के सामने वाली सड़क पर जलभराव से लोगों ने आवागमन छोड़ दिया है, यहां दर्जनों ट्रांसपोर्टर का कारोबार चौपट है। बाकरगंज चौराहा से जूही नहरिया की सड़क का भी बुरा हाल है।

क्या बोले ट्रांसपोर्टर्स 

पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में बारिश के बाद कीचड़ फैला है। स्वच्छता अभियान यहां कभी नहीं चलता, स्वास्थ्य विभाग की टीम कभी नहीं आती है। सैकड़ों लोग बीमार हैं। - अनिल मिश्रा

200 करोड़ राजस्व देने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में कई सड़कें दशकों से नहीं बनाई गई हैं। हैवी ट्रकों के आने से रास्ते खेत में तब्दील हो गये हैं। आरसीसी सड़क बनाकर ट्रांसपोर्टर्स और क्षेत्रीय लोगों को राहत दी जा सकती है। - उमा शंकर
 
बाबूपुरवा कोतवाली के सामने बने कूड़ाघर का कूड़ा सड़क तक फैला रहता है, बगल में ही ढकनापुरवा है, जहां कई बार डायरिया फैल चुका है, लेकिन इसके बाद भी सफाई अभियान इस क्षेत्र में कभी नहीं चलता है। - मंगल सिंह
 
जूही नहरिया के सामने से ट्रांसपोर्ट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आरसीसी सड़क बना दी गई है लेकिन यह पूरी तरह से तैयार नहीं है। इस कारण ट्रकों की लाइन लगने से घंटों जाम लगा रहता है। - मयंक अग्रवाल

अपने और परिवार के स्वास्थ्य की चिंता जिसे थी, वह ट्रांसपोर्ट नगर छोड़कर जा चुका है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण रात के अंधेरे में दो पहिया वाहन सवार रोज गिरकर चोटहिल होते हैं। मार्ग प्रकाश नहीं होने से पूरा क्षेत्र अंधेरे में रहता है। - विमल कुमार शुक्ला

ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के नेता का पैर टूटा  

ट्रांसपोर्ट नगर की ऊबड़-खाबड़ सड़क पर अंधेरे में गिरने से युवा ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक श्याम शुक्ला का पैर टूट गया। उन्हें प्लास्टर चढ़वाना पड़ा। उनका कहना है कि अक्सर यहां लोगों के हाथ-पैर टूट रहे हैं। खस्ताहाल सड़क पर वाहनों के टायर फट रहे हैं, एक्सल टूट जाते हैं, हर महीने ट्रांसपोर्टर्स को वाहन ठीक कराने में लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं

यह भी पढ़ें- Kanpur: सेंट्रल से अगवा बच्ची पटना में मिली, बाल कल्याण समिति के समक्ष पेशी के बाद की गई परिजनों के सुपुर्द