Kanpur: घर में घुसकर गर्भवती को हाकी व लात-घूसों से पीटा, बच्चे को पटका, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। रायपुरवा थानाक्षेत्र में रास्ते में साइकिल खड़ी करने का विरोध करना गर्भवती को भारी पड़ गया। आरोपियों ने घर में घुसकर उसे हाकी व लात-घूसों से पीटा और उसके 6 साल के बच्चे को उठाकर पटक दिया। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लक्ष्मीपुरवा निवासी प्रीति गौतम ने बताया घर के रास्ते पर पड़ोसी अनिल पासवान साइकिल खड़ी कर देते हैं, मना करने पर झगड़ा करते हैं। बीते 14 अगस्त को अनिल रास्ते में साइकिल खड़ी कर गए थे। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए थे। पुलिस हिदायत देकर चली गई थी।
इसी के बाद आरोपी उनसे रंजिश मानने लगा। 20 अगस्त को अनिल का बेटा अभिषेक दोबारा साइकिल रास्ते में खड़ा कर गया। मना करने पर सुरेश पासवान, आदर्श पासवान, अनिल की पत्नी, बेबी, सुनीता आदि के साथ घर में घुस आया और गर्भवती हालत में हाकी व लात घूसों से पिटाई कर दी। 6 वर्षीय बेटे के रोने पर उसे उठाकर बेड पर पटक दिया।