कानपुर में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड रेल ट्रैक का निर्माण; रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद रमेश अवस्थी को दिया आश्वासन

कानपुर में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड रेल ट्रैक का निर्माण; रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद रमेश अवस्थी को दिया आश्वासन

कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज से मंधना के बीच एलिवेटेड रेल ट्रैक का निर्माण जल्दी ही शुरू होगा। यह आश्वासन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद रमेश अवस्थी को दिया है। एलिवेटेड रेल ट्रैक का निर्माण आरंभ कराने के लिए मिलने पहुंचे सांसद को रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि वह जल्द ही कानपुर आकर एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की कार्ययोजना बनाएंगे। 
 
सांसद रमेश अवस्थी का कहना है कि वह शहर के विकास के लिए लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर अनवरगंज से मंधना के बीच एलिवेटेड रेल ट्रैक की मंजूरी के लिए आभार जताया। मुलाकात के दौरान रेलमंत्री ने कानपुर की यादें साझा करते हुए बताया कि आईआईटी में पढ़ाई के दौरान शहर से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। 

वह कानपुर को भव्य स्वरूप में विकसित होते देखना चाहते हैं। रेल मंत्री ने सांसद के कानपुर के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए और कहा कि इस विकास यात्रा में रेल मंत्रालय की तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कानपुर रेलवे के मानचित्र में  गरिमा के साथ प्रमुख स्थान पाएगा। सांसद ने बताया कि आमंत्रण देने पर रेल मंत्री ने जल्दी ही शहर आने की हामी भरते हुए कहा कि एलिवेटेड रेल ट्रैक निर्माण की योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। 

योगी से मिले भोले, सीसामऊ जिताने का दिलाया विश्वास

क्षेत्र के विकास को लेकर अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। भोले के साथ पूर्व विधायक आरपी कुशवाहा भी रहे। मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात में क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा हुई। 

सांसद भोले ने सीएम योगी से कहा कि सीसामऊ उपचुनाव हर हाल में भाजपा जीतेगी। इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की तरफ से भी सोशल मीडिया पर दी गई। सांसद मीडिया प्रभारी अशोक सिंह दद्दा ने कहा कि सांसद ने मुख्यमंत्री से लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए बातचीत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कुशाग्र हत्याकांड में हुई वादी से जिरह, इस दिन होगी अगली सुनवाई...