गजेटियर मुरादाबाद मंडल की संस्कृति व परम्परा का प्रतिबिम्ब, आयुक्त सभागार कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

गजेटियर मुरादाबाद मंडल की संस्कृति व परम्परा का प्रतिबिम्ब, आयुक्त सभागार कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

मुरादाबाद । मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने शनिवार को मुरादाबाद मंडल के सृजन के 44 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर मंडल के गजेटियर के दूसरे खंड को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह गजेटियर मुरादाबाद मंडल की संस्कृति व परम्परा का प्रतिबिम्ब है।

मंडल के गजेटियर के दूसरे खंड का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 सितंबर को रामपुर रोड स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में किया था। शनिवार को मंडलायुक्त ने अपने कार्यालय सभागार में मंडल के गठित होने के 44 वर्ष पूरे होने और विश्व हिंदी दिवस की भी लोगों को शुभकामना दी। कहा कि मुरादाबाद मंडल के गजेटियर के दूसरे खंड को स्थानीय स्तर पर जनता को समर्पित किया जा रहा है। इसका प्रकाशन अनगिनत लोगों के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि गजेटियर का आवरण उत्कृष्ट है। 

मंडलायुक्त ने कहा कि मंडलीय गजेटियर के दूसरे खंड सांस्कृतिक विरासत का संकलन को सबके सामने रखने में गौरवान्वित महसूस करता हूं क्योंकि आज हिंदी दिवस और मुरादाबाद मंडल का स्थापना दिवस भी है। यह खुशियों को बढ़ाने वाला दिन है। उन्होंने कहा कि गजेटियर को प्रमाणिक रखना चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल के गजेटियर के दोनों अंक यहां के लोगों के लिए सभी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मंडलायुक्त ने किया। उन्होंने मंडलीय गजेटियर के दूसरे खंड को वरिष्ठ साहित्यकार स्व. माहेश्वर तिवारी को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने गजेटियर को मूल रूप देने में सहयोग किया है। मेरी सोच थी कि इस गजेटियर में सामाजिक, सांस्कृतिक और लोक सन्दर्भ इसमें प्रकाशित हो। यह गजेटियर मुरादाबाद की संस्कृति और परम्परा का प्रतिबिम्ब है। इसमें मंडल की सांस्कृतिक विरासत का संकलन किया गया है। यह सांस्कृतिक पहलुओं पर केन्द्रित है। इस गजेटियर से मुरादाबाद को जानने के लिए एक नई दृष्टि मिलेगी। प्रकाशन के दौरान पूरी कोशिश रही कि गजेटियर में जो भी तथ्य प्रकाशित किए जा रहे हैं वह पूर्णतः सत्यापित रहें। इस गजेटियर में सरकारी विभागों के विकास का डेटा भी दिया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि संस्कृति हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है। 

भारत का कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जो बिना किसी तर्क से उत्पन्न हुआ हो और प्रकृति से न जुड़ता हो। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाले पीढ़ी को हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों और धरोहरों की जानकारी प्रदान करें। जिससे वह अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पारंपरिक विरासत पर गर्व कर सकें। सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और लोक संदर्भों के विशेषज्ञों के लेखकों और स्थानीय मीडिया कर्मियों का भी सहयोग लिया गया। इस खंड की योजना लोक कला, लोक साहित्य, लोक संस्कृति और लोक परम्परा के आधार पर बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि गजेटियर के लिए प्रमाणिकता सबसे महत्वपूर्ण होती है और बिना प्रमाणिक स्रोत के सूचना का प्रमाणित करना अनुचित था। ऐसे में संकलित सूचनाओं का परिष्करण किया गया। उनके संकलन स्रोत और प्रमाणीकरण का कार्य बेहद सावधानीपूर्वक किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मंडलायुक्त के दृढ़ संकल्प व मार्गदर्शन में इस कठिन कार्य को बेहतर तरीके से पूरा किया गया। तथ्यों का सत्यापन बेहद सतर्कता पूर्वक किया गया। इस गजेटियर के माध्यम से हमको मुरादाबाद की संस्कृति एवं इतिहास के बारे में प्रमाणित जानकारी मिल सकेगी। यह गजेटियर पूरे भारत में हिन्दी में प्रकाशित होने वाला किसी भी मंडल का पहला गजेटियर है। उन्होंने गजेटियर से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार गुप्ता, संयुक्त आयुक्त, डिप्टी कमिश्नर गजेन्द्र प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के एसीईओ अतुल कुमार, एडी बेसिक शिक्षा बुद्धप्रिय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की ओर से किया प्रकाशन
गजेटियर का प्रकाशन मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किया गया है। स्मार्ट सिटी के एसीईओ व अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि गजेटियर के प्रथम संस्करण की सात हजार प्रतियां छपी जिसमें से तीन हजार बिकीं। उन्होंने कहा कि गजेटियर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी आगे आएं। जिससे इसके प्रकाशन का उद्देश्य साकार हो सके।

इन्होंने भी बताई प्रकाशन की कहानी
साहित्यकार डॉ. मनोज रस्तोगी ने गजेटियर के दूसरे खंड के प्रकाशन से संबंधित यादों को साझा किया। बताया कि इस खंड में धार्मिक स्थलों, सामाजिक महत्व को शामिल किया गया। तथ्यपरक बिंदुओं को रखा गया। उन्होंने कहा कि जो चीजें छूट गई होंगी उन पर भी काम किया जाएगा। उर्दू साहित्यकार आसिफ ने भी गजेटियर के प्रकाशन के महत्व पर प्रकाश डाला। बिजनौर के अमन त्यागी ने गजेटियर तैयार करने में अपनी भूमिका बताई।

बेसिक शिक्षा विभाग ने आयोजन में निभाई भूमिका
मंडलीय गजेटियर के दूसरे खंड को जनता को समर्पित करने के लिए मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में एडी बेसिक शिक्षा बुद्ध प्रिय सिंह व उनके मार्गदर्शन में विभाग के स्कूलों के शिक्षकों ने सहयोग किया। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक, राहुल शर्मा, रोशनी वर्मा व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। उन्होंने हिंदी दिवस और मुरादाबाद मंडल के स्थापना दिवस पर नगर क्षेत्र के स्कूलों की शिक्षिकाओं ने सुंदर रंगोली बनाई। जिसकी सभी ने सराहना की।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सिलाई सिखाने के बहाने बनाई अश्लील वीडियो, फिर धर्मांतरण का डाला दबाव, आरोपी दंपति गिरफ्तार