अनुशासित व्यक्ति के पीछे चलती है सफलता : गणेश केसरवानी

पं राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में छात्र सभा का गठन, आदित्य सिंह बने हेड बॉय, आकांक्षा द्विवेदी हेड गर्ल 

अनुशासित व्यक्ति के पीछे चलती है सफलता : गणेश केसरवानी

प्रयागराज, अमृत विचार: पं राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा में छात्र सभा का गठन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी थे। विद्यालय प्रबंध समिति से आकाश मिश्र एवं सुभाष मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती पूजन से हुआ।

विद्यालय के निदेशक सुभाष मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने दिया । छात्र - छात्राओं ने देशभक्ति पर एक बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय की शिक्षिकाओ ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। 

इस दौरान आदित्य सिंह हेड बॉय, आकांक्षा द्विवेदी हेड गर्ल मनोनीत हुए। रोहित दुबे वाईस हेड बॉय , रागिनी सिंह वाईस हेड गर्ल, रिया पांडेय स्पोर्ट्स कैप्टेन गर्ल, विवेकानंद यादव स्पोर्ट्स कैप्टेन बॉय, मुबस्सीरा तौफीक एक्टिविटी  इंचार्ज गर्ल, हर्षित तिवारी एक्टिविटी इंचार्ज बॉय नियुक्त हुए।नितिन सिंह भदौरिया रेड हाउस कैप्टेन,मानसी सिंह वाईस कैप्टेन रेड हाउस, अनुष्का नारायण कैप्टेन येलो हाउस,सार्थक श्रीवास्तव वाईस कप्तान येलो हाउस, खुशनुमा अफसर कैप्टेन ब्लू हाउस ,आशीष मौर्य वाईस कैप्टेन ब्लू हाउस, तनय श्रीवास्तव कैप्टेन ग्रीन हाउस, तनु  श्रीवास्तव वाईस कैप्टेन ग्रीन हाउस नियुक्त हुए।

प्रीफेक्ट  निखिल सिंह,शिवांश त्रिपाठी, आदर्श सिंह ,मान्या त्रिपाठी, आराध्या सिंह, पीयूष केसरवानी, अनमोल राय,आयुष पाल,इशिका पांडेय, राशि सिंह, हिमांशु केसरवानी, निखिल पाल, जय प्रकाश यादव, अनुराधा मिश्रा,दीपिका पाल, श्रेयस्कर सिंह,प्रियांशु मिश्रा, प्रिंस पाल ,रिमझिम राय,एवम सुरभि पाठक मनोनीत किए गये।
 महापौर गणेश केसरवानी ने अपने संबोधन में सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी एवं छात्र - छात्राओं को जीवन मे अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा जो व्यक्ति अनुशाषित है सफलता उसके पीछे पीछे चलती है। प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ने उपस्थित लोगों को  धन्यवाद किया।

 कार्यक्रम में सुशील सिंह, जितेंद्र पांडेय, दिलीप द्विवेदी, राम चन्द्र तिवारी, जरीन अलीम, सरोजनी त्रिवेदी, अंकित सोनकर, नवीन शर्मा, दीपक यादव एवं विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। संचालन चेतना चौहान ने किया।

यह भी पढ़ें- Beware of Hacking : लखनऊ पुलिस का संदेश, अब 'खुद को करें लॉक'

ताजा समाचार

Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला
Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया