Kanpur: डीआईजी जेल ने बंदियों की कराई तलाशी, मिलने वाली सुविधा के बारे में ली जानकारी, मचा हड़कंप
कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार शाम लखनऊ से डीआईजी जेल औचक निरीक्षण करने जेल पहुंच गए जिससे वहां अफसरों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बंदियों की तलाशी कराई, साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और जेल अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए।
शाम करीब 5 बजे पहुंचे डीआईजी जेल आर एन पांडेय ने दो घंटे तक निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च सुरक्षा बैरक, कारागार चिकित्सालय, महिला बैरक सहित सभी स्थानों का निरीक्षण किया। कारागार चिकित्सालय में बीमार बंदियों को देखा व उनसे दवा इलाज के संबंध में पूछताछ की।
कारागार चिकित्साधिकारी को पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक औषधियां रखे जाने के निर्देश दिए गए। डीआईजी जेल ने पाकशाला में भोजन चेक किया और बैरक में बंदियों से बातचीत की। इसके अतिरिक्त महिला बैरक में महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों से बातचीत की।
उन्होंने बदियों के कल्याणार्थ संचालित किये जा रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी देखा। कारागार में स्थापित वीडियो वॉल, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली व सुरक्षा उपकरणों को चेक किया। कारागार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाकर उनसे बातचीत की।
जेल अधीक्षक डॉ बीडी पांडेय, प्रशिक्षु कारागार अधीक्षक सचिन वर्मा, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ प्रभाकर त्रिपाठी, जेलर अनिल कुमार पांडेय व मनीष कुमार, डिप्टी जेलर अरुण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रंजीत यादव, कमल चन्द्र, मौसमी राय, प्रेम नारायण उपस्थित रहे।