Railways: आगरा कैट-फारबिसगंज वाया लखनऊ चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ, अमृत विचार: आगामी त्योहारों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन आगरा कैंट-फारबिसगंज वाया लखनऊ साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन (special train) का संचालन 4 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक 8 फेरों के लिए करने जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार ट्रेन नंबर 04195 आगरा कैंट-फारबिसगंज साप्ताहिक त्योहार स्पेशल आगरा कैंट से तड़के 5 बजे रवाना हो कर धौलपुर, ग्वालियर, डबरा, दतिया, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं., झांसी, उरई, पोखरायां, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव होते हुए लखनऊ शाम 5:35 बजे, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, दूसरे दिन गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया जं., अररिया कोर्ट, अररिया होकर फारबिसगंज दोपहर 3:15 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 04196 फारबिसगंज-आगरा कैंट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल(Forbesganj-Agra Cantt Weekly Festival Special), फारबिसगंज से शाम 6:40 बजे रवाना हो कर लखनऊ शाम 5:05 बजे, आगरा कैंट सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा त्योहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में जनरल अतिरिक्त कोच बढ़ाया जाएगा।
ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त जनरल कोच
लोकमान्य तिलक टर्मिनस ( Lokmanya Tilak Terminus) से 18 नवंबर से 07 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर से 20 नवंबर से 09 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11062 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस, एलटीटी से 15 नवंबर से 07 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11071 एलटीटी-बलिया एक्सप्रेस, बलिया से 17 नवंबर से 09 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11072 बलिया-एलटीटी एक्सप्रेस, एलटीटी से 23 नवंबर से 07 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 25 नवंबर से 09 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, एलटीटी से 22 नवंबर से 09 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस और छपरा से 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस में जनरल क्लास का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ेः Special Train: त्योहरों पर लखनऊ से सियालदाह चलेगी सीधी ट्रेन