लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में टोकन के लिए डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के संभागीय परिवहन कार्यालय में आवेदकों की सुविधा और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई। अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता खुलेआम टोकन के चक्कर में आवेदकों के बीच सामाजिक दूरी तार-तार होती नजर आ रही है। आलम यह है कि टोकन लेने के लिए आवेदकों …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के संभागीय परिवहन कार्यालय में आवेदकों की सुविधा और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई। अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता खुलेआम टोकन के चक्कर में आवेदकों के बीच सामाजिक दूरी तार-तार होती नजर आ रही है। आलम यह है कि टोकन लेने के लिए आवेदकों की लंबी कतार है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
आरटीओ में टोकन व्यवस्था इसलिए लागू की गई थी, ताकि आवेदकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके, लेकिन आरटीओ ने जो सोचा था ठीक उसका उल्टा हो रहा है। टोकन मिलने में देरी होने से आवेदक रोजाना हंगामा कर रहे हैं। कर्मचारियों से उलझ रहे हैं। ऐसे में पूछताछ काउंटर पर टोकन बांटने के लिए बैठे कर्मचारियों पर पैसा लेकर टोकन देने का आरोप आवेदक लग रहे है।
पुरानी बिल्डिंग में मिलेगा टोकन
आरटीओ प्रशासन रामफेर द्विवेदी बताते है कि शुरुआत में परेशानी हो रही है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। आवेदकों को डीएल संबंधी काम के लिए टोकन लेने पुरानी बिल्डिंग आना होगा। यहां से टोकन लेकर बाकी काम नई बिल्डिंग के सारथी भवन में होगा।