Auraiya: नकली नोटों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार; आरोपी बोले- लोगों को इस तरह जाली नोट थमाकर कमाते थे मुनाफा...

Auraiya: नकली नोटों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार; आरोपी बोले- लोगों को इस तरह जाली नोट थमाकर कमाते थे मुनाफा...

औरैया, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना दिबियापुर, एसओजी व सर्विलांस टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 4 नकली नोट तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

8 सितंबर की रात को थाना दिबियापुर, एसओजी, सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से रात में चेकिंग के दौरान दिबियापुर थाना क्षेत्र में थे। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ककोर बम्बा पुलिया की ओर से कनारपुर की तरफ रोड पर एक सफेद ईको गाड़ी खड़ी है जो कि संदिग्ध प्रतीत होती है। 

जिस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहन से 4 व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर गाड़ी सवार आरोपियों की तलाशी करने पर उनके कब्जे से 500-500 राशि के नकली व असली नोटों से बने 4 मिश्रित नोटों के बंडल समय बरामद किए गए। 

गिरफ्तारी के आधार पर थाना दिबियापुर में मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद गाड़ी को सीज किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि ये लोग इसी गाड़ी से घूम फिर कर आस-पास के इलाकों व जिलों में छोटी रकम को दोगुना कर असली नोट देकर विश्वास मे लेते हैं। 

उसके बाद बड़ी डील होने पर नोटों की नकली गड्डी के ऊपरी व निचली सतह पर असली नोट लगाकर उसको सप्लाई करते हैं और प्राप्त मुनाफे को आपस में बांट लेते है। आज भी ये अपने एजेंट के पास आये थे और उसके बताये स्थान पर रुककर उसका इंतजार कर रहे थे। 

गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप यादव पुत्र राम लक्ष्मण निवासी ग्राम धरमपुरा पोस्ट बरैला थाना कुठौन्द जनपद जालौन, योगेन्द्र शर्मा उर्फ अब्बू पुत्र रमाकान्त शर्मा निवासी नई बस्ती सैनिक कालौनी थाना कुठौन्द जालौन, विशाल सिंह सेंगर पुत्र कृष्ण पाल सेंगर निवासी काशीराम कालौनी औरैया व जैनुल खांन पुत्र वाशुल खान निवासी मुहल्ला सागर कुआ थाना कठौन्द जनपद जालौन हैं। 

क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी, सर्विलांस निरीक्षक राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान एवं उनकी टीम शामिल थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हाते-हाते घूमे मंत्री जी! सीसामऊ उप चुनाव में मांगा साथ; अधिकारियों से बोले- जल्द दूर करें लोगों की समस्याएं...

 

ताजा समाचार

22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी