बदायूं: मकान बनवाने को दो लाख रुपये नहीं दिए तो महिला की गला दबाकर हत्या

मारपीट के बाद गला दबाकर की हत्या फिर महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा पति

बदायूं: मकान बनवाने को दो लाख रुपये नहीं दिए तो महिला की गला दबाकर हत्या

उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के मोहल्ला गौतमपुरी निवासी महिला की उसके पति और ससुरालीजनों ने हत्या कर दी। वह महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए और कहा कि वह छत से गिर गई थी। मायका पक्ष ने मकान बनवाने को दो लाख रुपये, बाइक न देने पर हत्या करने का आरोप लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें महिला के शरीर पर मारपीट के निशान और गले की हड्डी टूटी हुई थी। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। सभी आरोपी फरार हो गए हैं।

बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र निवासी सीताराम प्रजापति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी कमलेश की शादी लगभग छह साल पहले कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला गौतमपुरी निवासी अनिल के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था लेकिन दो साल पहले से कमलेश बहुत परेशान रहने लगी। मायका पक्ष के पूछने पर उसने बताया कि पति अनिल और ससुरालीजन दो लाख रुपये, सोने की चेन और बाइक की मांग कर रहे हैं। महिला पर दवाब बनाया जा रहा है। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों से आग्रह किया लेकिन वह नहीं माने। आरोप है कि एक महीने पहले पति समेत ससुरालीजनों ने कमलेश को बुरी तरह से पीटा और घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मायके जाकर रहने लगी। रविवार को अनिल ने फोन किया और कमलेश से कहा कि उसकी बुआ की मौत हो गई है। जिसकी वजह से कमलेश अपनी मां मुन्नी देवी के साथ आई। जिसके बाद मुन्नी देवी मोहल्ला बहादुरगंज निवासी अपनी भतीजी प्रीति के घर चली गई और कमलेश घर पर रहने लगी। आरोप है कि अनिल ने अपने भाई बालकिशन, विकास, पिता विजय पाल और मां हीरावती ने कमलेश को पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी। अनिल कमलेश को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज गया। स्टाफ को बताया कि उसकी पत्नी छत से गिर गई थी। चिकित्सक ने कमलेश (25) को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मायका पक्ष पहुंच गया और हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी पति, उसके दो भाई और माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। सूचना मिलने पर मायका पक्ष आया। जिसके बाद से ससुरालीजन फरार हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।