रामपुर: बढ़ रहा दिमागी बुखार का कहर...अब बिजारखाता में दो साल के मासूम की गई जान...

परिवार में मचा कोहराम, दिनों-दिन बढ़ती जा रही बुखार के रोगियों की संख्या

रामपुर: बढ़ रहा दिमागी बुखार का कहर...अब बिजारखाता में दो साल के मासूम की गई जान...

मसवासी,अमृत विचार। ग्राम बिजारखाता में दिमागी बुखार से एक दो वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

बिजारखाता के मलिक मोंटेसरी स्कूल वाली बस्ती में जामिल हुसैन के दो वर्षीय पुत्र अरहान को कई दिन से बुखार की शिकायत थी। इस मामले में स्थानीय चिकित्सकों से भी इलाज कराया। हालत में सुधार न होने पर उसे बाजपुर के एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे दिमागी बुखार बताया। उपचार शुरू कर दिया, लेकिन उपचार के दौरान सोमवार को दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसे लेकर घर आए तो परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। गौरतलब है कि बुखार के रोगियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीकाकरण करने में नाकाम हैं। बुखार रोगी की जानकारी के लिए आशाओं को निर्देशित किया गया है लेकिन आशाएं भी अपने क्षेत्र में होने वाली बुखार की शिकायतों को नजर अंदाज कर विभागीय अधिकारियों को सूचना नहीं दे रही हैं।  मुख्य चिकित्साधिकारी  डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं मिली है। ऐसा कुछ हुआ है, तो टीम को भेजकर जानकारी कराई जाएगी।