अमरोहा: दर्दनाक...फसल की सिंचाई करने गए किसान की करंट लगने से मौत

मकनपुर शुमाली में ट्यूबवेल पर बिजली का तार लगाते समय हुई घटना

अमरोहा: दर्दनाक...फसल की सिंचाई करने गए किसान की करंट लगने से मौत

हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धान फसल की सिंचाई करने गए किसान की करंट से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है।

क्षेत्र के गांव मकनपुर शुमाली में राशन डीलर राजपाल सिंह का परिवार रहता है। सोमवार सुबह उनका मझला बेटा हरिओम चौहान (33) अपने खेत पर धान फसल की सिंचाई करने के लिए गया था। इस दौरान वह ट्यूबवेल पर बिजली का तार लगाने लगा। तभी वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने हरिओम चौहान को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी उपासना, बेटे इशांत व बेटी महक को रोते-बिलखते छोड़ गया है। वह तीन भाइयों में मझला था। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा युवक की करंट से मौत के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।