बरेली: 85.70 लाख डकार कर बोला ठेकेदार...'सपा के पूर्व विधायक रिश्तेदार हैं, उठवा लूंगा तुझे...'

कंपनी के प्रबंधक ने ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली: 85.70 लाख डकार कर बोला ठेकेदार...'सपा के पूर्व विधायक रिश्तेदार हैं, उठवा लूंगा तुझे...'

 

बरेली, अमृत विचार। बरेली की स्टोन हाईट्स इन्फ्रा कंपनी के मैनेजर ने आगरा के एक ठेकेदार के खिलाफ 85.70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सपा के एक पूर्व विधायक को अपना रिश्तेदार बताते हुए आरोपी ठेकेदार उसे उठवा लेने की भी धमकी दे रहा है।

कंपनी के मैनेजर रिषभ सिंह तोमर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी कंपनी का कार्यालय पीलीभीत बाईपास पर आकाशपुरम कॉलोनी में है। मथुरा की आनंद वन कॉलोनी का निवासी किशन मुरारी आगरा की गढ़ीनगर किरौली में मुरारी कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म है। किशन मुरारी ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मीरगंज और आंवला तहसील में सड़कों का निर्माण कराया था। इसके लिए निर्माण सामग्री उनकी कंपनी से खरीदी थी जिसका 85.70 लाख रुपये बकाया रह गया है। रिषभ के मुताबिक पैसा मांगने पर काफी समय ठेकेदार टालमटोल करता रहा। फिर उन्हें धमकी देने लगा। उनसे कहा कि उसके रिश्तेदार सपा के पूर्व विधायक हैं। वह बरेली से उसे उठवा लेगा। वह अपनी रकम लेने उसके कार्यालय पहुंचे तो उसने रिवाल्वर दिखाकर उन्हें धमकाया। रिषभ के शिकायती पत्र पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें