Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए निकाली स्पेशल ट्रेनें...कर ले अभी बुकिंग, नहीं तो हाे जाएगी फुल

सेंट्रल से गुजरेंगी 6 और स्पेशल ट्रेनें, सीटें खाली

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए निकाली स्पेशल ट्रेनें...कर ले अभी बुकिंग, नहीं तो हाे जाएगी फुल

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावाली और छठ पूजा पर छह और स्पेशल ट्रेनें आगरा, मऊ, जोधपुर के लिए चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरेंगी। सभी ट्रेनों में हर श्रेणी की सीटें खाली हैं। 

-04815 जोधपुर से हर रविवार 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन जोधपुर से शाम 5.30 बजे चलेगी जो सोमवार सुबह 11.50 बजे सेंट्रल पहुंचेगी। सेंट्रल से चलकर रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी।
-04816 स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। मऊ से सुबह 4 बजे चलकर दोपहर 1.50 बजे सेंट्रल और अगले दिन बुधवार सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 
-04823 स्पेशल जोधपुर से हर शनिवार 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन जोधपुर से शाम 5.30 बजे चलेगी और रविवार 12.35 बजे सेंट्रल से रवाना होकर रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी।
-04824 स्पेशल ट्रेन हर सोमवार 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। मऊ से सुबह 4 बजे चलकर 1.50 बजे ट्रेन सेंट्रल पहुंचेगी। सुबह 8.55 बजे ट्रेन जोधपुर पहुंचेगी। 
-04195 स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार आगरा छावनी से 5 बजे चलकर सेंट्रल पर उसी दिन 3.30 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद शनिवार दोपहर 3.15 बजे फरबिसगंज बिहार पहुंचेगी।
-04196 स्पेशल ट्रेन हर शनिवार फरबिसगंज को 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन फरबिसगंज से शाम 6.40 बजे चलकर रविवार को 7.20 बजे सेंट्रल व अगले दिन सोमवार को 7.10 बजे आगरा छावनी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur में डिजिटल ठगी का मामला: आरबीआई गर्वनर बोल रहा हूं, जल्द रुपये की व्यवस्था कर लेना...कहकर NRI डॉक्टर से ठगे 80 लाख

ताजा समाचार

अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव 
Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी