Chitrakoot News: मानिकपुर में मालगाड़ी का इंजन फेल...पटरी से उतरा, रेलकर्मियों में मची अफरातफरी
शंटिंग करते समय ब्रेक फेल
On
चित्रकूट, मानिकपुर, अमृत विचार। शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए पटरी से उतर गया। इससे अफरातफरी मच गई। भगवान का शुक्र रहा कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए मानिकपुर जंक्शन से प्रयागराज आउटर की ओर जा रहा था। अचानक इंजन के ब्रेक फेल हो गए और यह पटरी से उतरकर लगभग 15 फीट आगे चला और जमीन में धंसकर रुक गया। इससे रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गई।
स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने बताया कि ब्रेक फेल होने से इंजन पटरी से उतरा। रेलवे के आपरेटिंग और एसएनटी विभाग प्रेशर मशीन से इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे है।
ये भी पढ़ें- कानपुर: 1000 करोड़ की जमीन का मामला: Avanish Dixit के चार साथी गिरफ्तार; आरोपियों पर था 50 हजार रुपये का इनाम