Etawah Accident: ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर...हादसे के बाद मची चीख-पुकार, एक की मौत व चार गंभीर घायल

Etawah Accident: ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर...हादसे के बाद मची चीख-पुकार, एक की मौत व चार गंभीर घायल

इटावा, अमृत विचार। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव सरायजलाल के पास सवारियां लेकर जा रहे ऑटो में तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्ची सहित तीन लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 
इकदिल थानाक्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर के रहने वाले रामप्रकाश (55) पुत्र बेंचेलाल शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे ऑटो में सवार होकर अपनी बहन राजा बेटी के घर थाना बकेवर के गांव अड्डा ज्ञान सिंह लखना जा रहे थे। ऑटो में पहले से पति-पत्नी एक महिला बच्ची के साथ बैठी हुई थी। ऑटो ड्राइवर सहित छह लोग सवार होकर जा रहे थे। 

जैसे ही ऑटो सराय जलाल ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा ही था कि आगे से उल्टी साइड में बकेवर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे ऑटो पलट गया और हाइवे पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मौके से लेकर भाग गया। 

ऑटो में घायल हुए पक्का बाग से अपने घर औरेया थाना फफूंद के गांव नानपुर के रहने वाले सचिन उनकी (35) वर्षीय पत्नी लक्ष्मी और चार साल की बेटी मानवी, थाना सिविल लाइन के गांव विक्रमपुर की रहने वाली विद्या देवी पत्नी अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसमें बच्ची और पिता को सैफई रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- Kanpur Nagar Nigam में कार्यकारिणी की बैठक...ये प्रस्ताव हुए पास, इनको चुना गया उप सभापति

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें