Kanpur News: रिंद नदी में उतराता मिला नाैकर का शव...चार दिन से था लापता, मालिक के घर के सभी लोग फरार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Kanpur News: रिंद नदी में उतराता मिला नाैकर का शव...चार दिन से था लापता, मालिक के घर के सभी लोग फरार

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र के अंतर्गत सरसी गांव के बाहर रिंद नदी में नौकर का चार दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने नदी में बबूल के पेड़ में शव फंसा देखकर ग्राम प्रधान को सूचना दी। 

ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नौकर का शव मिलने के बाद नौकर के मालिक के घर के सभी सदस्य फरार हो गए।

साढ़ थानाक्षेत्र के अंतर्गत सरसी गांव के बाहर रिंद नदी में मंदबुद्धि का मृतक नौकर लल्लू गांव के ही नवाब सिंह यादव उर्फ भोला के घर नौकरी करता था। ग्रामीणों की माने तो नौकर लालू का भोला के घर वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। 

नवाब सिंह यादव पुत्र छत्रपाल उर्फ भोला निवासी सरसी के घर छह महीने पहले मृतक लालू (25) जो घर में नौकर के रूप में रहता था। चार दिन पूर्व नवाब सिंह यादव के परिजनों के द्वारा नौकर से विवाद हुआ था। जिसके बाद नौकर को साथ लेकर चारा काटने को लेकर खेतों में ले गए थे। 

इसके बाद ग्रामीणों ने नौकर को उनके घर नहीं देखा शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने खेतों में काम करते समय नदी की तरफ देखा तो एक बाबुल के पेड़ पर नदी में फंसा हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर फोरेंसिक टीम से बुलाकर जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है। शव मिलने के बाद नवाब सिंह के घर के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर फरार है। जिससे नवाब सिंह का परिवार संदिग्ध है। फिलहाल जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे