DM को चपरासी ने लिखा पत्र, कहा- घूस का पैसा बढ़ाया जाये, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा
लखनऊ, अमृत विचार। जौनपुर जिले का एक पत्र गुरुवार से वायरल हो रहा है। जिसमें राजाराम यादव नाम का शख्स डीएम को पत्र लिखकर अपनी समस्या बताता है। पत्र में राजाराम नाम का शख्स लिखता है कि तहसील लपरी शाहगंज में नायब तहसीलदार का प्राइवेट चपरासी हूं। मैं और अन्य प्राइवेट चपरासी ही जनता और अधिकारियों से घूस का पैसा वसूल कर देते हैं,लेकिन सभी प्राइवेट चपरासियों को अधिकारी की तरफ से 1 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है, जबकि मुझे 500 रुपये ही रोज के हिसाब से मिलता है। ऐसे में मेरा पैसा बढ़ाया जाये।
वहीं जब यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ,तो जौनपुर प्रशासन भी हरकत में आया। उप जिलाधिकारी शाहगंज ने पूरे मामले की जांच की। उसके बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ। उप जिलाधिकारी शाहगंज ने जांच के बाद डीएम को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि नायब तहसीलदार लपरी व तहसीलदार शाहगंज से जांच कराई गई है। जिसमें राजाराम यादव नाम का कोई प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत नहीं पाया गया है। जांच में यह मामला सही नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश