हरदोई: भेड़िए को पकड़ने आगे आए ग्रामीण, खेत-खलिहानों में कर रहे कांबिग

दो सगे भाइयो और एक भैंस पर हुए हमले से इलाके भेड़िए का हो-हल्ला

हरदोई: भेड़िए को पकड़ने आगे आए ग्रामीण, खेत-खलिहानों में कर रहे कांबिग

हरदोई, अमृत विचार। भेड़ियों के हमलों से सूबे के चारों तरफ शोर मचा हुआ है। उसी कड़ी में सुरसा थाने के एक गांव में दो सगे भाइयो और भैंस के ऊपर हमला होने से वहां के लोगों ने वन विभाग से मदद मांगी, लेकिन उधर से कोई जवाब न मिलने के बाद खुद उन्होनें भेड़िए से बचने के लिए खेत-खलिहानों में कांबिग शुरू कर दी।

दरअसल, सुरसा थाने के रामपुर मजरा उमरापुर में घुसने वाले भेड़िए ने वहीं भूरा के दो बेटों निलेश व सचिन के अलावा अखिलेश की भैंस के ऊपर हमला कर दिया। इसका पता होते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इसके लिए वन विभाग से मदद लेने के लिए उसे कॉल की गई, लेकिन उधर से कोई जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने खुद मैदान में आने का फैसला लिया और हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत-खलिहानों में कांबिग शुरू कर दी। 

गांव वालों का कहना है कि भेड़िए की दहशत के चलते बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े तक अपने-अपने  घरों से बाहर निकलने पर सहम जाते है। सिर्फ रामपुर ही नहीं बल्कि उसके आस-पड़ोस के गांवों में दहशत फैली हुई है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: पत्नी ने ही अपने पति की ईंटों से कुचलकर की थी हत्या, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे