रायबरेली: रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, सिपाही निलंबित
रायबरेली, अमृत विचार। जिले में रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सलोन कोतवाली में तैनात एक घूसखोर सिपाही का ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में साफ-साफ सिपाही पांच हजार रुपये की घूस मांग रहा है। सिपाही जितेंद्र सिंह कोतवाल का कारखास बताया जा रहा है। जब इसकी भनक पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को लगी तो इसकी जांच को सलोन को देकर तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सालों कोतवाली में तैनात सिपाही जितेंद्र सिंह एक गांव के प्रधान से बात कर उससे 5 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है और कोतवाल से मुलाकात करवाने की भी बात कर रहा है। जब पूरा ऑडियो पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल तक पहुंचा तो उन्होंने क्षेत्राधिकारी सलोन को जांच के निर्देश दिए हैं और तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- रायबरेली: सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, जेवरात से भरा बैग छीनकर भागे