मुरादाबाद : फिर से बिगड़ी दुष्कर्म पीड़िता की हालत, जिला अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद : फिर से बिगड़ी दुष्कर्म पीड़िता की हालत, जिला अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा की दुष्कर्म पीड़िता नर्स की बुधवार को एक बार फिर हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर ठाकुरद्वारा सीएचसी पहुंचे। जहां देखने के बाद डॉक्टरों ने हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

ठाकुरद्वारा में स्थित एबीएम अस्पताल में दलित युवती नर्स थी। बीते 17 अगस्त की रात अस्पताल संचालक डॉ. शाहनवाज ने अस्पताल के अंदर ही उसके साथ दुष्कर्म किया था। वारदात के बाद आरोपी डॉक्टर समेत चार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। दूसरी ओर घटना के बाद पीड़िता की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे तीन दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि उस समय हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, जिसके बाद से वह घर पर ही थी। 

परिजनों ने बताया कि बुधवार को उसकी तबीयत अचानक फिर खराब हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में उसे ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां रात भर उसका उपचार चला, लेकिन हालत में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसे कमजोरी है और बार-बार चक्कर आ रहे हैं। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। फिलहाल जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पार्क घुमाने के बहाने पड़ोसी ने छात्रा से किया दुष्कर्म

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना