हरदोई: हत्यारे का कुबूलनामा सुनकर उड़ जायेंगे होश, घरेलू झगड़े में दखलंदाजी करने पर काट दी गर्दन

हरदोई: हत्यारे का कुबूलनामा सुनकर उड़ जायेंगे होश, घरेलू झगड़े में दखलंदाजी करने पर काट दी गर्दन

हरदोई, अमृत विचार। कमलू की बांके से गर्दन काट कर उसकी हत्या करने वाले आरोपित महासिंह ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है, अपने कुबूलनामे में उसने कहा है कि जब भी वह अपने घर में झगड़ा करता था तो कमलू उसे ऐसा न करने के लिए समझाया करता था, यही बात आरोपित महासिंह को पंसद नहीं थी। जिसके कारण आरोपित महासिंह ने कमलू की हत्या कर दी।

सोमवार की शाम को बघौली थाने के उम्मरपुर मजरा बेहटा मुर्तजा बक्श निवासी कमल किशोर उर्फ कमलू वहीं गांव में बालकराम के दरवाजे पर बैठा मोबाइल चला रहा था,इसी बीच गांव का ही महासिंह हाथ में बांका ले कर वहां पहुंच गया और कमलू की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी,उसके बाद महासिंह खेतों के रास्ते से भाग निकला। पुलिस ने कमलू की मां ओमवती की तहरीर पर महासिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी। 

एसएचओ बघौली विवेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ हत्यारे को दबोच लिया। पुलिस से हुई पूछताछ में महासिंह ने बताया कि उसका घर में झगड़ा होता था, तो कमलू बीच में आ जाता और उसे झगड़ा न करने को लेकर समझाता था। कमलू का ऐसा करना महासिंह को दखलंदाजी लगता था और इसी वजह से वह अंदर ही अंदर कमलू से विरोध रखने लगा था। महासिंह ने बताया कि वह कमलू को सबक सिखाना चाहता था,इसी बीच सोमवार की शाम को मौका मिल गया और उसने कमलू के ऊपर बांके से वार कर दिया। पूछने पर उसने कहा कि ऐसा करने पर उसे कोई पछतावा नहीं है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बोले- न्याय पालिका का काम कर रही सरकार

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...