बरेली: सादगी से अदा की साबिर पाक के कुल की रस्म

बरेली,अमृत विचार। शहर से लेकर देहात तक की मस्जिदों और खानकाहों में शनिवार को साबिर पाक के उर्स की रस्म बड़ी सादगी के साथ अदा की गई। दरगाह नासिर मियां पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कलीयर न जाने वाले अकीदतमंद शामिल हुए। कुल की रस्म के बाद देश में अमन चैन और कोरेाना …
बरेली,अमृत विचार। शहर से लेकर देहात तक की मस्जिदों और खानकाहों में शनिवार को साबिर पाक के उर्स की रस्म बड़ी सादगी के साथ अदा की गई। दरगाह नासिर मियां पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कलीयर न जाने वाले अकीदतमंद शामिल हुए। कुल की रस्म के बाद देश में अमन चैन और कोरेाना वायरस के खात्मे की दुआ मांगी गई।
साबिर पाक के 752वें उर्स के मौके पर सिविल लाइंस स्थित नौमहला मस्जिद की दरगाह नासिर मियां पर सुबह कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। इसके बाद मिलाद की रस्म के बाद कव्वाली हुई। सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी ने बताया कि जो लोग कोरोना वायरस के चलते उर्स में शामिल नहीं हो सके, वे दरगाह नासिर मियां पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने आगे कहा कि साबिर पाक ने पूरी दुनिया को सब्र और जरूरतमन्दों की मदद करने की सीख दी है। इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि कलियर उर्स में शामिल होने जा रहे बरेली के चार युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई थी। उस पर दुख जताते हुए मगफिरत की दुआ की।
इस मौके पर मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शाहिद कुरैशी नासरी, दिलशाद साबरी, शाहिद रजा नूरी, सलीम, हनीफ खान समेत अन्य अकीदतमंद मौजूद रहे।
दरगाह आला हजरत से साबिर पाक दरगाह पर भेजी चादर
दरगाह साबिर-ए-पाक कलियर में शनिवार को कुल की रस्म अदा की गई। इस मौके पर दरगाह आला हजरत प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की ओर से चादर व फूल कलियर के लिए टीटीएस के यूनुस गद्दी, इमरान साबरी, आरिश खान, जावेद खान के हाथों रवाना की। टीटीएस के वालिंटर्स ने यह चादर वहां के सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज साबरी को सौंपते हुए उर्स की मुबारकबाद पेश की। कलियर के नायाब सज्जादानशीन अली मंजर एजाज साबरी व पीरजादा शाह यावर मंजर एजाज साबरी ने साबिर ए पाक की दरगाह पर फूल व चादर पेश कराकर पूरी दुनिया में अमन, शांति के साथ कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ की।