रुद्रपुर: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो पत्नी को दी मारने की धमकी

रुद्रपुर: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो पत्नी को दी मारने की धमकी

रुद्रपुर, अमृत विचार। शादीशुदा तीन बच्चों के पिता को इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवती से प्यार हो गया और उसके बाद शुरू हुआ पत्नी प्रताड़ना का खेल। आरोप था कि पति ने अपनी ही पत्नी को जान से मारने की धमकी दी और शारीरिक व मानसिक यातना देने लगा। प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बगवाड़ा निवासी रानी ने बताया कि 17 जून 2009 को उसकी शादी मुकेश कुमार निवासी ग्राम बगबाड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हैं। आरोप था कि वर्षों बीत जाने के बाद अचानक इंस्टाग्राम चलाने के दौरान पति को बिलासपुर की रहने वाली प्रिया सागर नाम की एक युवती से प्यार हो गया। इसकी जानकारी होने पर जब उसने शादीशुदा होने का हवाला दिया तो पति ने शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी है।

काफी समझाने के बाद जब विरोध किया तो पति ने जान से मारने की धमकी दी और दूसरी शादी करने की चेतावनी दे डाली। आरोप था कि पति कई-कई दिन बाद घर लौटते हैं और आए दिन युवती से बातचीत व पैसों की बर्बादी कर रहे हैं। जिसकी वजह से तीन बच्चों की जीविका चलाना मुश्किल हो गया है। आर्थिक स्थिति से कमजोर मायके वाले भी बेबस हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश