अयोध्या : गणतंत्र दिवस तक एसटीएफ का होगा खुद का अपना दफ्तर

9.48 करोड़ रुपये की लागत से अफीम कोठी के पास चल रहा है निर्माण

अयोध्या : गणतंत्र दिवस तक एसटीएफ का होगा खुद का अपना दफ्तर

अयोध्या, अमृत विचार : अयोध्या की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी संवेदनशील हैं। लंबे समय से अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में एसटीएफ कार्यालय के भवन निर्माण के लिए 9.48 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। कार्यालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले साल गणतंत्र दिवस तक इस कार्यालय का निर्माण पूरा हो जाएगा। 
 

अयोध्या मे अफीम कोठी के पास बन रहे एसटीएफ कार्यालय का निर्माण लगभग 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ग्राउंड फ्लोर से लेकर यह भवन पांच मंजिल में बनाया जा रहा है। एसटीएफ कार्यालय के निर्माण का दायित्व पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। इस भवन का निर्माण 1995.12 वर्ग मीटर मे किया जा रहा है। कार्यालय के लिए बनाए जा रहे भवन के ग्राउंड फ्लोर पर 211.39 वर्ग मीटर में पार्किंग बनाई जाएगी।

अधीक्षण अभियंता सीडी टू उमेश चन्द्र ने बताया कि भवन का निर्माण 26 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य भवन के भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का स्लैब का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जनवरी तक एसटीएफ कार्यालय तैयार कर हैंडओवर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर बेटियों को समझाया गुड टच -बैड टच, आपात नंबरों की दी जानकारी