प्रयागराज: शहर में एनआईए ने छापेमारी, एक छात्र को उठाकर पूछताछ
निशानदेही पर छापेमारी कर रही टीम
प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में शुक्रवार को एनआईए टीम ने पहुंचकर डेरा डाल दिया। टीम ने रेड अर्बन नक्सल फंडिंग के मामले में छापेमारी की। टीम नस इंकलाबी छात्र मोर्चा के सदस्य से घंटो पूछताछ की।
प्रयागराज में शुक्रवार को एनआईए की टीम शहर के कर्नलगंज इलाके में पहुंची। जहां इंकलाबी छात्र मोर्चा से जुड़े देवेंद्र आजाद को लेकर घंटो पूछताछ की गई। इस दौरान जज की तैयारी कर रहे एक युवक को भी हिरासत में रखा गया है। टीम ने शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर इलाके के स्थित लॉज में छापेमारी की और तलाशी ली। लॉज में आगरा के स्टूडेंट के कमरे में छापेमारी की गई। टीम ने सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की जो कई घंटे चलती रही। इस दौरान सभी से पूछताछ भी की गई। टीम वहां से छात्रों को दूसरी जगहों पर भी लेकर गई। वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज : 22 साल से जेल में बंद दो सगे भाइयों के मामले में जेल अधीक्षक से मांगी जानकारी