UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था...यहां से होकर न गुजरें

30 व 31 अगस्त को दूसरे चरण की परीक्षा

UP Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था...यहां से होकर न गुजरें

कानपुर, अमृत विचार। 30 व 31 अगस्त को दूसरे चरण की उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर दो दिन शहर की यातायात व्यवस्था में तब्दीली की जा रही है। परीक्षा के कारण 30 व 31 अगस्त को भारी वाहनों की नो एंट्री खुलने का समय रात 12 से सुबह 6 बजे तक किया गया है। परीक्षा की तिथि की रात से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मेट्रो का कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। 

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

- रामादेवी चौराहा से टाटमिल, घंटाघर की ओर ऑटो, टेंपो नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन टाटमिल चौराहा से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 की तरफ जा सकेंगे। स्टेशन रोड से वापस फेथफुलगंज, रेलबाजार थाना, यातयात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे।
- किदवई नगर की ओर से टाटमिल, घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेपों टाटमिल से बाएं मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे।
- सरसैया घाट से चेतना चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुवन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए जाएंगे।
- चेतना चौराहा से सरसैया घाट जाने वाले वाहन चेतना चौराहा से दाहिने मुड़ कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाएं सरसैया घाट होते हुए जाएंगे।
- मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम सीधे बड़ा चौराहा की तरफ न जाकर आरबीआई से ही यूटर्न कर वापस कर दिए जाएंगे।
- परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर सभी अधिवक्ताओं के वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के मैदान में व सरसैया घाट चौराहा से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे।
- बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज, परेड होते हुए कोई भी बस बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, उन्हें एमजी कॉजेज ग्रीनपार्क होते हुए जाना होगा।
- नरौना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा नहीं जा सकेंगी। ऐसी बसें परेड, एमजी कॉलेज, ग्रीनपार्क होते हुए जाएंगी।
- पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आने वाले वाहन सीएनजी पंप से दाहिने मुड़ कर बगिया क्रॉसिंग होते हुए जाएंगे।
- गैस, पेट्रोल, डीजल, स्कूल बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने मुड़ कर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से जाएंगे।
- हमीरपुर से भारी व मध्यम वाहन घाटमपुर होते हुए कानपुर नगर की ओर आने वाले वाहन सजेती से धरमगधरपुर होते हुए गजनेर, मूसानगर होते हुए आएंगे।
- हमीरपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन घाटमपुर चौडगरा होते हुए जाएंगे।
- नौबस्ता से हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन नौबस्ता से किसान नगर, रायपुर कानपुर देहात से गजनेर होते हुए घाटमपुर हमीरपुर की ओर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- CM Yogi In Kanpur: सीएम ने सपा पर जमकर बोला निशाना...कांग्रेस का 1 बार नाम, बसपा का जिक्र नहीं