Video: बहराइच में शिक्षक की पिटाई से क्षुब्ध छात्र ने खाया विषाक्त, मचा हड़कंप, डीएम ने दिए जांच के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र ने खाया विषाक्त, हालत गंभीर

बहराइच, अमृत विचार। जिले के लखनऊ मार्ग पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र ने मंगलवार को स्कूल में विषाक्त पदार्थ खा लिया। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देने के बाद छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवारा हैबतपुर गांव निवासी शास्वत शुक्ला (16) पुत्र अंजनी कुमार नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ाई करता है।

छात्र ने बताया कि विद्यालय के हिंदी शिक्षक और एक अन्य उससे रंजिश रखते हैं। छात्र ने बताया कि मंगलवार को हिंदी शिक्षक ने पिटाई कर उसे फटकार लगाई। इससे काफी परेशान हो गया। उसने जान देने की नीयत से जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे हड़कंप मच गया। प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी। 

इसके बाद छात्र को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अन्य छात्र भी अस्पताल पहुंचे। इलाज करने वाले डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि छात्र की हालत नाजुक है। छात्र के पिता ने भी नवोदय विद्यालय के दो शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Election: पहले फेज का मतदान जारी, PM मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

संबंधित समाचार