बरेली: पेंशन के इंतजार में 980 बुजुर्ग, अब जगी उम्मीद
डीएम और सीडीओ ने फाइलें संस्तुति कर जिला समाज कल्याण विभाग को भेजीं
बरेली, अमृत विचार : वृद्धावस्था पेंशन के लिए जिले के 980 बुजुर्ग परेशान हैं। यह बुजुर्ग कई दिनों से अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि जिला समाज कल्याण विभाग की फाइलों की संस्तुति जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने कर दी है। बुधवार को रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग के पास आ चुकी है। अगली किस्त में इन बुजुर्गाें को पेंशन की धनराशि मिल सकती है।
समाज कल्याण विभाग में योजना के पात्रों को समय से लाभ मिलना आसान नहीं है। आवेदन करने के बाद पात्र कई साल तक भागदौड़ करते हैं और अधिकारी टाल मटोल करते रहते हैं। पटल के बाबू भी कोई न कोई कमी निकालकर आवेदकों को दौड़ाते हैं। समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 79100 बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इसमें 69264 ग्रामीण और 9826 शहरी क्षेत्र के बुजुर्ग हैं। जानकारी के मुताबिक 980 बुजुर्ग और ऐसे हैं, जिन्होंने योजना का लाभ पाने के लिए काफी समय से पहले आवेदन किया था, लेकिन अब तक उन्हें पेंशन नहीं मिली है। समाज कल्याण विभाग ने इन बुजुर्गों की फाइल स्वीकृति के लिए समिति में शामिल डीएम और सीडीओ के पास भेजी थी। बुधवार काे ही फाइलें संस्तुति होकर आई हैं। अब इन फाइलों को समाज कल्याण अधिकारी अप्रूवल करेंगे। अप्रूवल होते ही संंबंधित मामले पीएफएमएस पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद पेंशन जारी होगी, लेकिन इन बुजुर्गों को खाते में पेंशन पहुंचने में अभी दो महीने लग सकते हैं। पेंशन की अगली किस्त अक्टूबर में जारी होगी, तभी इनके खातों में भी जाएगी।